विज्ञापन

उदयपुर की खूबसूरत झील क्यों बन रही है सुसाइड स्पॉट, एक महीने में 8 और 24 घंटे में दो की मौत

उदयपुर के लेक में पिछले 24 घंटे में दो मौतें हो चुकी है. यानी यहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. 

उदयपुर की खूबसूरत झील क्यों बन रही है सुसाइड स्पॉट, एक महीने में 8 और 24 घंटे में दो की मौत
उदयपुर की झील

Rajasthan: झीलों की नगरी उदयपुर यूं तो पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र है. शहर की सुंदरता यहां की झीलें है जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं. लेकिन यही झीलें अब सुसाइड स्पॉट बनती जा रही है, जो बेहद चिंता का विषय है. सिविल डिफेंस आंकड़ों के अनुसार शहर के जलाशयों में 2 मार्च से अब तक 8 लोगों ने कूदकर जान दी है. वहीं पिछले 24 घंटे में दो मौतें हो चुकी है. यानी यहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए अब मांग उठने लगी है कि झीलों के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और 24 घंटे गार्ड की तैनाती को जाए. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

इस मामले में एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग करती है, लेकिन दायरा नगर निगम के क्षेत्र में आता है. इधर नगर-निगम आयुक्त राम प्रकाश किसी भी शहर के मुद्दे को लेकर जवाबदेही से इनकार करते आए हैं.

युवक की तलाशी में मिला युवती का शव

फतहसागर झील जो सबसे बड़ा पर्यटन का केंद्र है, सबसे ज्यादा मौतें भी यही हो रही है. मंगलवार शाम को जालोर निवासी युवक बोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट खोलकर पानी में कूद गया, वह मुंबई में रहकर काम कर रहा था. इसका शव तलाशने के लिए सिविल डिफेंस और SDRF की 42 घंटों से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है. हैरान कर देने वाली बात ये थी कि युवक के शव की तलाशी के दौरान इसी झील में ही युवती का शव मिल गया. हालांकि युवती के आत्महत्या और डूबने के कारण का पता नहीं चल पाया.

लोगों ने उठाई CCTV और गार्ड तैनाती की मांग

शहर के युवक सिद्धार्थ सोनी ने कहा कि यह नगर निगम की लापरवाही है. क्योंकि लंबे समय से मांग की जा रही है कि झीलों के किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए साथ ही मुख्य प्वाइंट पर गार्ड की तैनाती की जाए. फतहसागर को मौत का सागर बना दिया है. 

ये भी पढ़ें- Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close