विज्ञापन

महिला का दुपट्टा खुद के लिए बन गया फंदा, फैब्रिक मिल में हुआ बड़ा हादसा

बांसवाड़ा में महिला कर्मचारी का दुपट्टा अचानक मशीन में फंस गया, जिससे उसके गले में फांसी जैसा फंदा लग गया और गर्दन में गंभीर चोट आई.

महिला का दुपट्टा खुद के लिए बन गया फंदा, फैब्रिक मिल में हुआ बड़ा हादसा
बांसवाड़ा के मील में हादसा

Rajasthan News: बांसवाड़ा शहर के राजतालाब थाना क्षेत्र स्थित एक फैब्रिक मिल में काम के दौरान रविवार (11 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया. मिल में कार्यरत महिला कर्मचारी का दुपट्टा अचानक मशीन में फंस गया, जिससे उसके गले में फांसी जैसा फंदा लग गया और गर्दन में गंभीर चोट आई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मशीन बंद की और महिला को फंदे से मुक्त कर उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया.

दुपट्टा चलती मशीन में फंस गया

जानकारी के अनुसार, नानी पत्नी रकमा, निवासी टाड़ी महुड़ी, फैब्रिक मिल में मशीन पर काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक उसका दुपट्टा चलती मशीन में फंस गया. देखते ही देखते दुपट्टा गले में कस गया और महिला को सांस लेने में परेशानी होने लगी. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद की और महिला के गले से दुपट्टा निकालकर उसे सुरक्षित किया.

महिला की गर्दन में चोट

घटना के बाद घायल महिला को तत्काल एमजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. रविवार दोपहर करीब 12 बजे परिजनों ने बताया कि उपचार के बाद महिला को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार महिला की गर्दन में चोट आई है, हालांकि समय रहते मशीन बंद कर देने से बड़ा हादसा टल गया.

परिजनों ने बताया कि महिला की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है.

यह भी पढ़ेंः Jaipur Accident: रईसजादे ने Audi से 16 लोगों को रौंदा... उजाड़ा परिवार, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: फर्जी मैरिज ब्यूरो खोल 150 करोड़ की ठगी, शादी के नाम पर हज़ारों लोगों को लगाया चूना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close