
Marwar Horse Show: राजस्थान के जोधपुर में विश्व प्रसिद्ध 'मारवाड़ हॉर्स शो' के 9वें सीजन का आगाज 3 फरवरी से आयोजित किया जाएगा. ये हॉर्स शो दो दिवसीय होगा. जहां ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर और मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो ग्राउण्ड एयरपोर्ट रोड़ पर आयोजित होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह होंगे. ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी व मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया जोधपुर के सचिव इन्दरजीत सिंह नाथावत ने बताया कि इस हॉर्स शो में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्टडबुक द्वारा रजिस्ट्रर्ड घोड़े भाग लेंगे. इन घोड़ों की दो दिन विभिन्न अश्व प्रतियोगिताएं होंगी.
इंद्रजीत नाथावत ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की पहचान और गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास है. मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में अब तक 3210 मारवाड़ी अश्वों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और 763 अश्वों का डीएनए जांच हो चुकी है. इसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा व पंजाब सहित अन्य प्रदेशों के मारवाड़ी अश्वों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इस अश्व शो के दौरान जिन मारवाड़ी अश्वों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. उनका मौके पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा व वही रजिस्ट्रर्ड अश्व ही प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे घोड़ों में ग्लेण्डर बीमारी होने के कारण सभी अश्वपालकों को अपने अश्व के रक्त जांच की रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश भी दिए गए है.
2 दिवसीय होगा मारवाड़ हॉर्स शो
मारवाड़ी हॉर्स शो 3 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे मुख्य पूर्व नरेश गजसिंह उद्घाटन करेंगे. जहा समारोह में अश्वों के साथ मार्च पास्ट, सामूहिक लोक नृत्य, लंगा व मांगणियार की स्वर लहरियों, मेहरानगढ़ बैण्ड, बीएसएफ बैण्ड, सुन्दर बैण्ड, आर्मी पाईपर्स व पुलिस लाइन बैण्ड की सुमधुर धुनों के साथ शो का शुभारंभ होगा. जिसके साथ ही रेवाल चाल प्रतियोगिता भी होगी. नाथावत ने बताया कि दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक जजिंग रिंग अदंत बछेरी, अदंत बछेरी एफएस (फाउंडेषन स्टॉक) दो दांत बछेरी जजिंग रिंग होगी प्रतियोगिता में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कोल्ट मिल्क टीथ, कोल्ट मिल्क टीथ एफएस, कोल्ट 2 टीथ जजिंग रिंग होगी दोपहर तीन से सांय पांच बजे तक बग्गी प्रदर्शनी व प्रतियोगिता, मारवाड़ी हॉर्स प्रदर्शन होगा व सांय पांच से 5.30 बजे तक टेंट पेगिंग प्रतियोगिता प्रथम राउण्ड का आयोजन होगा.
मारवाड़ हॉर्स शो के दूसरे दिन 4 फरवरी रविवार को सुबह 9.30 से 11 बजे तक प्रजजन घोडियों की जजिंग रिंग, सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक शो जंपिंग, मारवाड़ी अश्वों की ड्रेसाज प्रस्तुति, दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक नर घोड़ा (स्टेलियन) जजिंग रिंग, बेस्ट अश्व प्रतियोगिता, हैक्स लेडिज हैक्स ओपन प्रतियोगिता, दोपहर 3.30 से शाम चार बजे तक टेंट पेगिंग, शाम चार से पांच बजे तक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह होंगे.
विजेता घोड़े के मालिक को मिलेगा 1 लाख का इनाम
मारवाड़ हॉर्स शो के सचिव इंद्रजीत नाथावत में बताया कि सात श्रेणियों में नर घोड़ा एवं प्रजनन योग्य घोडियों की श्रेणी में प्रथम आने वाले अश्व को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया जाएगा. वहीं द्वितीय व तृतीय आने वाले अश्व को 51 और 21 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि दो दांत बछेरे-बछेरियां एवं अदन्त बछेरी व बछेरा को 51, 21 हजार और 11 हजार का नगद पुरस्कार एवं कप प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः 5 फरवरी तक बिगड़ा रहेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज, जानें कहां-कहां होगी बारिश और ओलावृष्टि