
Yo Yo Honey Singh in Jaipur: आइफा में अपना जादू दिखाने के बाद बॉलीवुड सिंगर-रैपर हनी सिंह एक बार फिर राजस्थान की धरती जयपुर पहुंचे. हनी सिंह शुक्रवार को अपने प्राइवेट जेट यो यो से पिंक सिटी पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. फैन्स अपने रैपर के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे.
सीएम हाउस में उठाया दाल बाटी चूरमा का जमकर लुत्फ
जयपुर पहुंचने के बाद सिंगर हनी सिंह ने शाम को सीएम हाउस में राजस्थानी पारंपरिक डिश दाल बाटी चूरमा का लुत्फ उठाया. सिंगर हनी सिंह ने दाल बाटी चूरमा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें यह डिश बेहद पसंद आई. इस दौरान फैन्स भी अपने पसंदीदा रैपर के साथ इस मौके को गंवाना नहीं चाहते थे. उन्होंने भी इसका फायदा उठाया और रैपर हनी सिंह के साथ सेल्फी ली.
मिलिनेयर इंडिया टूर के लिए जयपुर आए है सिंगर हनी सिंह
दरअसल राजस्थान में हनी सिंह यहां अपने चर्चित 'मिलिनेयर इंडिया टूर' के तहत 29 मार्च यानी आज जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर ( JECC) में लाइव परफॉर्मेंस देंगे. मुख्य शो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा लेकिन इससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस भी रखी गई है. इसके बाद वे 31 मार्च को अपने प्राइवेट जेट से जयपुर से रवाना होंगे.
300 बाउंसर और जयपुर पुलिस करेंगी सुरक्षा
इस कार्यक्रम के दौरान तीन सिक्योरिटी एजेंसियों से 300 बाउंसर और जयपुर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे.इसके लिए आज यानी जेईसीसी के आसपास ट्रैफिक में भी बदलाव किया जाएगा, जिसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस जल्द ही रूट मैप जारी करेगी.
सुपरहिट गानों से सजेगी शनिवार की शाम
इस धमाकेदार कॉन्सर्ट में हनी सिंह अपने फैंस को 'ब्राउन रंग', 'डोप शोप', 'लुंगी डांस' और 'लव डोज' जैसे सुपरहिट गाने लाइव सुनाएंगे. शो में शानदार स्टेज, विजुअल इफेक्ट्स, दमदार म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग का अनुभव दर्शकों को मिलेगा.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.