
करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना में अव्यवस्थाओं को लेकर युवा कांग्रेस ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया. सुबह 11 बजे डाक बंगले पर एकत्रित हुए कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात रहे.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की
उन्होंने मांग की कि ज्ञापन का मौके पर ही निस्तारण किया जाए, जबकि पुलिस प्रशासन का कहना था कि ज्ञापन कलेक्टर को भेजकर संबंधित विभाग से कार्रवाई कराई जाएगी. इस पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मजाकिया अंदाज में 'आई लव यू पुलिस प्रशासन' के नारे भी लगाए.

धरने पर बैठे युवा कांग्रेस के सदस्य.
विधायक विकास चौधरी ने दिया समर्थन
इस बीच, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी भी पहुंचे, और प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और राहुल गांधी के आरोप दोहराते हुए भाजपा पर ‘वोट चोरी' का आरोप लगाया. करीब 20 मिनट रुकने के बाद वह प्रदर्शन के बीच में से रवाना हो गए.
प्रदर्शन के दौरान मुख्य द्वार पर आंदोलनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई. बावजूद इसके, युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे संघर्ष जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: BJP नेता के दूसरी महिला से थे अवैध संबंध! रास्ते से हटाने के लिए पत्नी का गला रेता