
राजस्थान में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बदहाल कानून-व्यवस्था, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, अवैध खनन, पेपर लीक आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में अब भाजपा द्वारा इन्ही सब मुद्दों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान का नाम 'नही सहेगा राजस्थान' नाम दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ता हरेक जिले में अभियान कर रहे हैं.
सवाई माधोपुर में आज भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियो, महिला अत्याचार, बढ़ते अपराध एवं किसानों की कर्ज माफी आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा प्रदेश में शुरू किए गए " नहीं सहेगा राजस्थान अभियान " के तहत जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के कुशासन और जनविरोधी नीतियो के खिलाफ धरना दिया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा जिला महामंत्री चंपालाल मीणा एंव हरिओम गर्ग ने धरने में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओ को काँग्रेस सरकार की नाकामियो की जानकारी दी और अभियान के तहत आगामी दिनों में सरकार को घेरने वाले कार्यक्रमो के बारे में बताया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद जैन,जिला उपाध्यक्ष मीरा सैनी, जिला मंत्री हरफूल मरमट, अल्का शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.