विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मुंबई ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन द्वारा हुई फायरिंग की घटना में आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा का निधन हो गया था. इस घटना के करीब 50 घंटे बाद टीकाराम मीणा का शव मुंबई से सवाई माधोपुर पहुंचा. जहां उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा का अंतिम संस्कार
सवाई माधोपुर: मुंबई ट्रेन में हुई फायरिंग की घटना के करीब 50 घंटे बाद आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा का शव पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के ज़रिए आज सुबह मुंबई से राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. इस दौरान सैंकड़ो ग्रामीण समेत पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. ट्रेन से शव उतारने के बाद रेलवे स्टेशन से एएसआई के पैतृक गांव श्यामपुरा तक शव यात्रा निकाली गई.
 
58slfpf

शव के गांव पहुंचने पर एएसआई टीकाराम मीणा के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए उनका शव घर के आंगन में रखा गया था. इस दौरान टीकाराम मीणा को शहीद का दर्जा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़ गए और प्रशासन को मांगे पूरी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी भी दी.  

ये भी पढ़ें : सिरोही में 6 साल के मासूम को कुत्तों ने नोचा, मौत

वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. आरपीएफ अधिकारियों और एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए. जिसके बाद घर के नजदीक ही राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया. 
 
hj02gj0g

शव को मुखाग्नि देने से पहले आरपीएफ और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं आरपीएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उनके बेटे राजेन्द्र प्रसाद उर्फ दिलखुश द्वारा मुखाग्नि दी गई. इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा के अंतिम संस्कार के दौरान सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें : छतरपुर के राजनगर तहसील के 6 गांवों में मिला हीरा, टेंडर जारी

गौरतलब है कि सोमवार को पालघर में जयपुर-मुंबई ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग की घटना में तीन अन्य लोगों सहित आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा की मौत हो गई थी. टीकाराम मीणा दादर मुम्बई में आरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात थे. घटना के 50 घंटे बाद टीकाराम मीणा का शव सवाई माधोपुर पहुंचा. जहां उनके  पैतृक गांव श्यामपुरा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. 
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close