विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2023

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड तोड़ा, किया ये बड़ा कारनामा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तानी कप्तान ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड तोड़ा, किया ये बड़ा कारनामा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तानी कप्तान ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

बाबर आजम इस मुकाबले में 22 गेंदों में 17 रन बनाने में सफल हुए और बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद का शिकार बने. भले ही बाबर बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने इस दौरान बतौर कप्तान अपने 2 हजार वनडे रन पूरे किए और वो वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

बाबर आजम ने यह मुकाम सिर्फ 31 पारियों में हासिल किया जबकि विराट कोहली ने 36 पारियों में यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 41 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 46 पारियों में यह कारनामा किया था.

बात अगर बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले की करें तो हारिस रऊफ और नशीम शाह की गेंदबाजी और उसके बाद इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है.

हारिस रऊफ ने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जबकि नशीम शाह ने 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और बांग्लादेश की टीम 193 रनों पर ऑल-आउट हुई. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली तो शाकिब अल हसन ने 53 रन बनाए. 

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के लिए बांग्लादेश से मिला 194 रनों का लक्ष्य टीम के लिए कभी भी अधिक नहीं दिखा और टीम ने आसानी से मुकाबला अपने नाम किया. पाकिस्तान का सामना अब भारत से होगा और दोनों देश रविवार को सुपर-4 में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.  

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: राजस्थान के कप्तान को नहीं मिली विश्व कप टीम में जगह, ये खिलाड़ी भी चूके

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close