
भारतीय महिला टीम बुधवार को यहां क्वालीफाइंग दौर में अंतिम स्थान पर रहते हुए एशियाई खेलों की स्पोर्ट क्लाइंबिंग स्पीड रिले स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही.
शिवानी चरक, शिवप्रीत पन्नु और अनीषा वर्मा की भारतीय तिकड़ी ने छह टीम के क्वालीफाइंग दौर में 39.598 सेकेंड का समय लिया.
चीन 21.877 सेकेंड से शीर्ष पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और कजाखस्तान ने भी शीर्ष चार में रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
दीपिका-हरिंदर की जोड़ी मिश्रित युगल स्क्वाश फाइनल में
दीपिका पल्लकील और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हांगकांग की जोड़ी को हराकर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई.
भारतीय जोड़ी ने ली का यी और वोंग ची हिम की हांगकांग की जोड़ी को सेमीफाइनल में 7-11 11-7 11-9 से शिकस्त दी.
अनुभवी दीपिका और हरिदंर ने सेमीफाइनल मुकाबले का पहला गेम गंवा दिया था लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर मुकाबले को 38 मिनट में जीतने में सफल रहे.
भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम सिर्फ नौ मिनट में जीता जबकि तीसरे गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और यह गेम 15 मिनट चला.
सेमीफाइनल के दौरान ली का यी के शॉट पर गेंद हरिंदर के चेहरे पर भी लगी.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: महिला स्क्वाश टीम ने जीता ब्रॉन्ज, पिछली बार ऐसा था प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, तोड़ा 70 मेडल का रिकॉर्ड
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.