विज्ञापन
Story ProgressBack

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

ICC T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 20 टीमों को चार भागों में बांटा गया है.

Read Time: 3 min
ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला.

ICC T20 World Cup 2024 Schedule: क्रिकेट फैंस जिस इवेंट का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे उसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हम बात कर रहे हैं आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की. इस साल होने वाला क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टुर्नामेंट हैं. जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैड जैसी बड़ी टीमों के साथ-साथ बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका जैसी टीमें भी आपस में भिड़ती नजर आएगी. ICC T20 World Cup का आयोजन इस साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होगा.

जिसका शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. ICC की ओर से जारी शेड्यूल में बताया गया कि T20 विश्व कप में भाग लेने वाली 20 टीमों को 4 समूहों में बांटा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और मेजबान अमेरिका है.
 

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होगा, जिसमें नौ स्थानों पर कुल 55 मैच होंगे, जिसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. 

देखें भारत का ग्रुप स्टेज शेड्यूल:

भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून (न्यूयॉर्क): भारत का उद्घाटन मैच
भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून (न्यूयॉर्क): महामुकाबला
भारत बनाम यूएसए – 12 जून (न्यूयॉर्क): ग्रुप स्टेज मुकाबला
भारत बनाम कनाडा – 15 जून (फ्लोरिडा): अंतिम ग्रुप स्टेज मैच

ग्रुप स्टेज और उससे आगे:

ग्रुप स्टेज के सभी मैच 18 जून तक समाप्त होंगे।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 राउंड (19 जून से 24 जून) तक आगे बढ़ेगी।
सेमीफाइनल मैच 26 जुलाई और 29 जुलाई को निर्धारित हैं।
विजेता सेमीफाइनलिस्टों के बीच फाइनल मैच 29 जुलाई को होगा।

किस ग्रुप में कौन-कौन टीम शामिल हैं

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल


यह भी पढ़ें - Ind vs RSA: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच, 79 रन बनाने में भारत के गिरे तीन विकेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close