विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

India vs England 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

India Won Vizag Test Match: भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने 3 और अश्विन के खाते में तीन विकेट आए. इसके अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक -एक विकेट मिला. 

India vs England 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
जश्न मनाती हुई इंडियन टीम

Vizag Test Match: विशाखापट्टनम टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर आखिर दूसरा टेस्ट जीत लिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गई.

भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने 3 और अश्विन के खाते में तीन विकेट आए. इसके अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक -एक विकेट मिला. 

भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने शानदार 209 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भारत ने 255 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी

वहीं, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें-7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कारनामा, सचिन और विराट के बाद तीसरे बल्लेबाज बने शुभमन गिल, जिन्होंने..

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close