जश्न मनाती हुई इंडियन टीम
Vizag Test Match: विशाखापट्टनम टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर आखिर दूसरा टेस्ट जीत लिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गई.
भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने 3 और अश्विन के खाते में तीन विकेट आए. इसके अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक -एक विकेट मिला.
भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने शानदार 209 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भारत ने 255 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी
India have levelled the five-match series 1-1 🔥#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/gA12xVUZjT pic.twitter.com/jbe4Tj8i2L
— ICC (@ICC) February 5, 2024
वहीं, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.