
IPL Schedule 2024 & Time Table Update: टी20 मैचों का टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) जारी हो गया है. बीसीसीआई द्वारा जारी आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिं्गस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने अभी सिर्फ 15 दिनों का शेड्यूल की घोषणा की है. बाकी मैचों के शेड्यूल की घोषणा संभवत लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जारी किया जाएगा.
गौरतलब है मार्च से मई के बीच लोकसभा चुनाव 2024 संभावित है, इसीलिए बीसीसीआई (BCCI) ने सिर्फ 15 दिनों तक के लिए शेड्यूल की घोषणा की है. बीसीसीआई ने 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल का शेड्यूल जारी किया है. इस दौरान कुल 21 मैच खेले जाएंगे. खेलों की टाईमिंग में कोई बदलाव नहीं किया है.

आईपीएल (IPL 2024) फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है. इसमें 74 मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछले साल 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे. आम चुनाव के कारण आईपीएल (IPL Schedule) के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है. इससे पहले बी 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था.
ये भी पढ़ें-गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी, जानिए कारण