IPL 2024 SRH vs MI: इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) में बुधवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई कि रनों का पहाड़ खड़ा हो गया. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने चौकों-छक्कों की आतिशबाजी शुरू की. ट्रेविस हेड का भरपूर साथ भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद एडन मारकम और हेनरिक क्लासेन ने भी तूफानी बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा. जिसका नतीजा यह हुआ कि बुधवार को आईपीएल में नया इतिहास बन गया.
Woah!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
💯 up for @SunRisers in the 7th over!
Who will bring an end to this dangerous partnership 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/s0ULI7Nko7
हैदराबाद की ओर से आक्रमण की शुरुआत ट्रेविस हेड ने की. उनका बल्ला आज आग उगलता नजर आया. उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. हैदराबाद ने पहले पावरप्ले में 81 रन बनाए हैं...यह हैदराबाद का बैटिंग पावरप्ले में अब तक का सबसे अच्छा स्कोर है. ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के दम पर 62 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.
Abhishek Sharma's scintillating knock comes to an end but he's put @SunRisers on 🔝 with his astonishing strokes 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/OoHgAK6yge
अभिषेक ने लगा दी छक्कों की छड़ी
ट्रेविस हेड के बाद अभिषेक शर्मा ने तो छक्कों की छड़ी लगा दी. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया. वे हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बैटर बन गए. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 148 रन था. अभिषेक ने 23 गेंदों पर 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली.
हेनरिक और माकर्रम ने भी नहीं छोड़ी कसर
इसके बाद हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासन और ऐडन मार्करम ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी. इन दोनों की विस्फोटक पारियों के दम पर हैदराबाद ने 15 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. हेनरिक क्लासन ने 24 गेंदों पर 5 छक्कों और एक चौके के दम पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
मुंबई के खिलाफ बुधवार को हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया. मालूम हो कि आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 263 रनों का था. हैदराबाद ने 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 120 गेंदों पर 277 रन बनाए. इस दौरान हैदराबाद की ओर से 18 छक्के और 19 चौके लगे. हेनरिक क्लासेन 34 गेदों पर 7 छक्के और 4 चौकों के दम पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें - सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में रचा इतिहास, 15वें ओवर के अंदर पूरे किए 200 रन