
Cricket: कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. लेकिन, क्रिकेट में खेल ही नहीं खिलाड़ियों पर भी यही बात लागू होती है. वरना, किसे पता था कि 17 साल पहले भारत को अंडर 19 विश्व कप जिताने वाली टीम का एक खिलाड़ी 'स्टार' बन जाएगा और उसी टीम का एक बड़ा 'स्टार खिलाड़ी' गुमनामी में खो जाएगा. वर्ष 2008 में ICC U19 विश्व कप जीतने के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) का करियर बुलंदी के शिखर पर पहुंच गया. लेकिन, उस टीम के ज़्यादातर खिलाड़ियों का करियर बहुत आगे नहीं जा सका.
उसी टीम के एक क्रिकेटर तन्मय श्रीवास्तव (Tanmay Srivastava) अब IPL में अंपायरिंग करते नज़र आएंगे. और अपने साथी विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलता देखेंगे. तन्मय 2008 के अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे.
अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार , 35 साल के तन्मय को आईपीएल में अंपायरिंग का काम मिल गया है. अंडर-19 विश्व कप में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद के बाद तन्मय पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे, लेकिन फिर सब बिखरता चला गया. उन्होंने अख़बार से कहा, "मुझे समझ में आ गया था कि अब मैं इससे आगे नहीं जा सकता."
A true player never leaves the field—just changes the game.
— UPCA (@UPCACricket) March 17, 2025
Wishing Tanmay Srivastava the best as he dons a new hat with the same passion!#UPCA #IPL #UP #PrideOfUP pic.twitter.com/wrRoW31OG2
मुश्किल था क्रिकेटर के करियर को छोड़ने का फैसला
आख़िर तन्मय ने 30 साल की उम्र में एक बड़ा फैसला लिया. उस समय वो उत्तराखंड टीम के कप्तान थे, और इससे पहले उत्तर प्रदेश के लिए खेलते थे. उन्होंने खिलाड़ी बनने के अलावा क्रिकेट में कुछ और करने का फैसला किया. श्रीवास्तव ने कहा, "मैंने राजीव शुक्ला सर से कहा कि मैं कुछ और करना चाहता हूं. वह थोड़ा हैरान हुए क्योंकि मैं तब मैं सिर्फ 30 साल का था. फिर हमने चर्चा की कि क्या विकल्प हो सकते हैं. मैंने एनसीए में कोचिंग में अपना लेवल 2 कोर्स किया, लेकिन मुझे पता था कि मैं सबसे अच्छा फील्डिंग कोच ही बन सकता हूं. इसके बाद मैंने अंपायरिंग पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया."
तन्मय ने इसके बाद अंपायरिंग की परीक्षाओं की तैयारी की जो आसान नहीं होती. और अब इस बार वो आईपीएल में अंपायरिंग करते दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि वो अब भी विराट कोहली के संपर्क में हैं और अब आईपीएल में दोनों की मुलाक़ात हो सकती है. तन्मय ने बताया कि क्रिकेटर का करियर छोड़ने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन "मुझे खुद ही फैसला करना था और प्रैक्टिकल होकर सोचना था."
ये भी पढ़ें-: IPL 2025: संजू सैमसन या ध्रुव जुरेल? राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच में कौन होगा विकेटकीपर