Sanju Samson: दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन अपना पहला वनडे शतक (Sanju Samson First ODI Century) ठोक दिया. सैमसन सबसे लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ियों में से एक है. लेकिन 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बावजूद, केरल के बल्लेबाज को टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. सैमसन ने पिछले आठ सालों में केवल 40 अंतर्राष्ट्रीय मैच ही खेले हैं. सैमसन ने अपना पहला शतक जड़ते हुए 114 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाए.
सैमसन की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और सुनील गावस्कर ने संजू की तरफ की है. उन्होंने सैमसन की पारी को उनकी 'मेहनत का फल बताया' . रैना ने ट्वीट किया, "आज मैदान पर असाधारण प्रदर्शन किया @IamSanjuSamson! आपके पहले वनडे शतक पर बधाई भाई, भारतीय क्रिकेट के लिए क्या पल है. कड़ी मेहनत सच में फल देती है, चमकते रहो! #INDvSA."
Played exceptionally on the field today @IamSanjuSamson! Congratulations on your maiden ODI century brother, what a moment for Indian cricket. Hard work truly pays off, Keep Shining! #INDvSA https://t.co/oLOTAxxWyr
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 21, 2023
क्रिकेटर शिखर धवन ने भी संजू सैमसन की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, बधाई हो @IamSanjuSamson आज के वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पहला शतक! कौशल और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन.
Congratulations to @IamSanjuSamson for a spectacular maiden century against South Africa in today's ODI match! A phenomenal display of skill and determination! 👏💯 #SanjuSamson #Cricket #ODI
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 21, 2023
मैच की बात करें तो भारत को सबसे पहले प्रोटियाज़ ने मैदान पर उतारा. रजत पाटीदार (16 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोरदार शुरुआत की, जबकि साई सुदर्शन (10) लगातार दो अर्धशतकों के बाद निराशाजनक रहे. कप्तान केएल राहुल (21) भी ठोस शुरुआत नहीं कर सके, जिससे भारत का स्कोर 101/3 हो गया. फिर सैमसन ने तिलक वर्मा (75 गेंद में 52, छह चौके और एक छक्का) के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. सैमसन ने अपना पहला शतक जड़ते हुए 114 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाए.