
IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL-2024) के लिए दुबई में मंगलवार को हुए ऑक्शन में राजस्थान के श्रीगंगानगर के क्रिकेटर मानव सुथार को (Manav Suthar) को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. मानव सुथार IPL-2024 ऑक्शन के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
ऑक्शन में बाएं हाथ के बल्लेबाज मानव सुथार को गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख में खरीदा. हालांकि 21 वर्षीय मानव सुथार ने अभी तक एक भी आईपीएल (IPL) मैच नहीं खेला हैं. यही नहीं, मानव सुथार ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इनमें टेस्ट मैच, वनडे मैच और टी-20 मैच शामिल हैं.
राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी क्रिकेटर मानव सुथार का अभी हाल में भारत 'ए' टीम में चयन हुआ है. एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने मानव सुथार ने महज 12 वर्ष की उम्र में श्रीगंगानगर द्वारा संचालित एकेडमी में जिला क्रिकेट संघ से क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया.
मानव सुथार ने जिला क्रिकेट संघ के मुख्य कोच धीरज शर्मा के सानिध्य में क्रिकेट ट्रेनिंग ली और अंडर 14 और 16 के श्रीगंगानगर के कप्तान के रूप में खेलते हुए मानव ने श्रीगंगानगर ने विजयी बनाया और अंडर 16, 19 और अंडर 23 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया.
जिला क्रिकेट संघ के मुख्य कोच के मुताबिक मानव सुथार की खासियत लेफ्ट आर्म स्पीन बॉलिंग हैं. मानव एक ओवर में लेफ्ट आर्म स्पीन, आर्मर, सीम स्विंग में माहिर है. मानव सुथार सत्र 2022-23 में 92 विकेट व विभिन्न आयु वर्गों में लगभग 250 विकेट मानव ने अपने नाम किए है.
मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिके, हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
आस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा, जबकि दूसरे महंगे खिलाड़ी के तौर पर डेरिल मिशेल सामने आए हैं. मिशेल को सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसके अलावा नंबर 3 पर भारतीय क्रिकेटर हर्षल पटेल रहें, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा है.
ये भी पढ़ें-युवराज की तरह लगाते हैं छक्के, कौन हैं शुभम दुबे; जिनपर राजस्थान ने पानी की तरह बहाया पैसा