विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2023

'विराट रिकॉर्ड' कोहली का कीर्तिमान, एक साथ धराशायी हुए कई रिकॉर्ड, सचिन, पोटिंग, संगकारा सब छूटे पीछे

वानखड़े में मैदान में विराट जैसे- जैसे रन बनाते जा रहे थे. एक-एक कर कई रिकॉर्ड धराशाई होते जा रहे थे. विराट ने वनडे में 50वां शतक लगा कर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.कोहली एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

'विराट रिकॉर्ड' कोहली का कीर्तिमान, एक साथ धराशायी हुए कई रिकॉर्ड, सचिन, पोटिंग, संगकारा सब छूटे पीछे

India vs New Zealand Semi Final World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी विश्वकप के सेमीफइनल मुक़ाबले में विराट कोहली ने 50 वां शतक लगा कर इतिहास रच दिया. इसी के साथ विराट एकदिवसीय क्रिकट के इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली ने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली.

कोहली एक विश्वकप में सबसे ज़्यादा बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं

वानखड़े में मैदान में विराट जैसे- जैसे रन बनाते जा रहे थे. एक-एक कर कई रिकॉर्ड धराशाई होते जा रहे थे. कोहली एक विश्वकप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे रिकॉर्ड सचिन के नाम था. सचिन के 2003 के विश्कप में 673 रन बनाएं हैं और विराट ने इस वर्ल्डकप में अब तक 680 रन बना लिया हैं. 

674* - विराट कोहली (2023)
673 - सचिन तेंदुलकर (2003)
659 - मैथ्यू हेडन (2007)
648 - रोहित शर्मा (2019)
647 - डेविड वार्नर (2019)

विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

8 - विराट कोहली (2023)
7 - सचिन तेंदुलकर (2003)
7 - शाकिब अल हसन (2019)
6 - रोहित शर्मा (2019)
6 - डेविड वार्नर (2019)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

264 - सचिन तेंदुलकर
217 - रिकी पोंटिंग
217-विराट कोहली
216 - कुमार संगकारा
211 - जैक्स कैलिस

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन के मामले रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा 

18426 - सचिन तेंदुलकर
14234 - कुमार संगकारा
13705*-विराट कोहली
13704 - रिकी पोंटिंग
13430 - सनथ जयसूर्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close