विज्ञापन
Story ProgressBack

India vs New Zealand: पूर्व दिग्गज स्पिनर का दावा, ये टीम होगी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम!

भज्जी ने अपनी यह भविष्यवाणी नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की जीत के बाद की थी. भज्जी ने कहा, इस दिवाली पर हमें सबसे बड़ा तोहफा वर्ल्ड कप की जीत के रूप में मिले. भज्जी का कहना है कि अब तक पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है इसलिए भारतीय टीम ही खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

Read Time: 4 min
India vs New Zealand: पूर्व दिग्गज स्पिनर का दावा, ये टीम होगी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम!
हरभजन सिंह (फाइल फोटो)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 9 लीग मैच जीतकर टॉप पर काबिज भारतीय टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी. सेमीफाइनल मैच में कौन टीम होगा विजेता, इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अब तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगी.

कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी की है. भज्जी को उम्मीद है कि भारत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचेगी और खिताब अपने नाम करेगी. अपने यू-ट्यूब चैनल पर दिए बयान कहा कि हरभजन सिंह ने भारत की जीत की दुआ की है.

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Prediction) का मानना है कि इस बार अब वर्ल्ड कप का खिताब भारत के पास आएगा. वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच (Harbhajan Singh on World Cup Semi Final) बुधवार 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के साथ  (India vs New Zealand Semi Final) खेला जाएगा. यह मैच मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

भज्जी ने अपनी यह भविष्यवाणी नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की जीत के बाद की थी. भज्जी ने कहा, इस दिवाली पर हमें सबसे बड़ा तोहफा वर्ल्ड कप की जीत के रूप में मिले. भज्जी का कहना है कि अब तक पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है इसलिए भारतीय टीम ही खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

भज्जी ने कहा, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो 400 रन बनाने की कोशिश करते हैं. फिर कभी पहले गेंदबाजी करते हैं तो दूसरी टीमों को काफी कम रन पर आउट कर देते हैं. उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि इस वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम हरेक डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. 

हरभजन सिंह ने कहा, भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन किया है और उसने लीग मैच के सारे मैच जीता है. उन्होंने कहा, पिछले दफा हमें न्यूजीलैंड ने हराया था, लेकिन इस बार नहीं लगता कि वो भारतीयी टीम को हरा पाएगी. भज्जी ने कहा, अब भारत को 2 मैच और जीतना है और खिताब हमारे पास होगा. भज्जी का कहना है कि भारतीय अब तक जिस तरह से खेलती आई है अगले दोनों मैच भी उसी तरह से खेले. उन्होंने कहा, सेमीफाइनल का मैच दबाव वाला मैच होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है. 

सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में सबकुछ दांव पर होता है. टीमों पर दबाव होता है, जहां एक भी चूक आपको गेम से बाहर कर सकती है, लेकिन मुझे ऐसी उम्मीद कम ही है कि भारतीय टीम कोई गलती करेगी. हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. अब तो कोहली और रोहित ने भी विकेट लिए हैं'

हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय स्पिनर

भज्जी ने आगे कहा, अच्छा यह लग रहा है कि टीम एक जुट होकर खेल रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत मिलेगी. मैच तगड़ा होने वाला है. एक तरफा मैच नहीं होगा, मुझे उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम बाजी मार लेगी. इस बार वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा मौका है. इस बार हम नहीं जीते तो कब जीतेंगे. इससे बेहतर टीम और कोई हो नहीं सकती .इससे बेहतर मौका आ नहीं सकता है. आप भारत में खेल रहे हो.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close