
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 9 लीग मैच जीतकर टॉप पर काबिज भारतीय टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी. सेमीफाइनल मैच में कौन टीम होगा विजेता, इसको लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अब तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगी.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Prediction) का मानना है कि इस बार अब वर्ल्ड कप का खिताब भारत के पास आएगा. वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच (Harbhajan Singh on World Cup Semi Final) बुधवार 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के साथ (India vs New Zealand Semi Final) खेला जाएगा. यह मैच मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
भज्जी ने अपनी यह भविष्यवाणी नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की जीत के बाद की थी. भज्जी ने कहा, इस दिवाली पर हमें सबसे बड़ा तोहफा वर्ल्ड कप की जीत के रूप में मिले. भज्जी का कहना है कि अब तक पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है इसलिए भारतीय टीम ही खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.
हरभजन सिंह ने कहा, भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन किया है और उसने लीग मैच के सारे मैच जीता है. उन्होंने कहा, पिछले दफा हमें न्यूजीलैंड ने हराया था, लेकिन इस बार नहीं लगता कि वो भारतीयी टीम को हरा पाएगी. भज्जी ने कहा, अब भारत को 2 मैच और जीतना है और खिताब हमारे पास होगा. भज्जी का कहना है कि भारतीय अब तक जिस तरह से खेलती आई है अगले दोनों मैच भी उसी तरह से खेले. उन्होंने कहा, सेमीफाइनल का मैच दबाव वाला मैच होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है.
)
हरभजन सिंह
भज्जी ने आगे कहा, अच्छा यह लग रहा है कि टीम एक जुट होकर खेल रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत मिलेगी. मैच तगड़ा होने वाला है. एक तरफा मैच नहीं होगा, मुझे उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम बाजी मार लेगी. इस बार वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा मौका है. इस बार हम नहीं जीते तो कब जीतेंगे. इससे बेहतर टीम और कोई हो नहीं सकती .इससे बेहतर मौका आ नहीं सकता है. आप भारत में खेल रहे हो.
ये भी पढ़ें-