विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 16, 2023

राजस्थान के 'यशस्वी' बल्लेबाज ने टेस्ट डेब्यू पर बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के लिए ईशान किशन और आईपीएल में रजास्थान के लिए खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

Read Time: 5 min
राजस्थान के 'यशस्वी' बल्लेबाज ने टेस्ट डेब्यू पर बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू पर ठोका शतक

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के लिए ईशान किशन और आईपीएल में रजास्थान के लिए खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जायसवाल ने अपने डेब्यू पर शतकीय पारी खेली और कई कीर्तिमान अपने नाम किए.  जायसवाल की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में सफल रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को एक पारी और 141 रनों से हरा दिया.

यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

यशस्वी जायसवाल टेस्ट डेब्यू पर सबसे अधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

टेस्ट डेब्यू पर सबसे अधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज

ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) - 201 बनाम सीसीसी, 1987
डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)- 200 बनाम इंग्लैंड, 2021
 शिखर धवन (भारत)- 187 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
 हामिश रदरफोर्ड (न्यूजीलैंड)-171 बनाम इंग्लैंड, डुनेडिन, 2013
 यशस्वी जायसवाल (भारत)- 171 बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023


विदेशी धरती पर टेस्ट डेब्यू पर सर्वाधिक रन

टिप फोस्टर (इंग्लैंड)- 287 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1903
जैक्स रूडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका)- 222* बनाम बांग्लादेश, चैटोग्राम, 2003
काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज) - 210 बनाम बांग्लादेश, चैटोग्राम, 2021
डेवेन कॉन्वे (न्यूजीलैंड) - 200 बनान इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2021
यशस्वी जायसवाल (भारत)- 171 बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

टेस्ट डेब्यू पर 150 से अधिक की पारी खेलने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज

जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)- 19 साल 119 दिन, बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 1976
आर्ची जैक्सन (ऑस्ट्रेलिया)- 19 साल 149 दिन,  बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, 1929
डौग वाल्टर्स (ऑस्ट्रेलिया)- 19 साल 354 दिन, बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन, 1965
जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)- 20 साल 226 दिन, बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1930
यशस्वी जायसवाल (भारत)- 21 साल 196 दिन, बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में सबसे लंबी पारी (मिनटों के अनुसार)

यशस्वी जायसवाल- 501 मिनट, बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
 मोहम्मद अज़हरुद्दीन- 443 मिनट, बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1984
सौरव गांगुली - 435 मिनट, बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1996
प्रवीण आमरे -374 मिनट, बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 1992
रोहित शर्मा - 370 मिनट, बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013

इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल भारत के लिए विदेशी धरती पर डेब्यू करते हुए सबसे लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था, जिन्होंने साल 1996 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू पर 131 रनों की पारी खेली थी.

यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 387 गेंदों का सामना किया और वो भारत के लिए डेब्यू पर सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ी बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में 1984 में अपने डेब्यू पर 322 रनों की पारी खेली थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 110 रनों की पारी खेली थी.

यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट डेब्यू पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 187 रनों की पारी खेली थी, जबकि रोहित शर्मा ने कोलकाता में 177 रन बनाए थे. वहीं जायसवाल 171 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

इसके साथ ही जायसवाल टेस्ट डेब्यू पर दो अर्धशतकीय साझेदारी में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं जायसवाल टेस्ट में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज हैं.

यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. जायसवाल से पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने यह कारनामा किया था.

यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए उनके घर पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शचक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले रोहित और पृथ्वी ने ऐसा किया था, लेकिन दोनों ने शतक भारतीय सरजमीं पर आए थे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close