विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2024

कोटा से होकर लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज

Bandra Terminal-Lalkuan Weekly Train: बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन से हजारों यात्रियों को फायदा होगा. ये साप्ताहिक ट्रेन 21 अक्टूबर से चलने जा रही है.

कोटा से होकर लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज
Bandra Terminal-Lalkuan Weekly Train: 21 अक्टूबर से शुरू होगी साप्ताहिक ट्रेन

Lalkuan-Bandra Terminal Weekly Train: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं स्टेशन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस ट्रेन के चलने से दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं स्टेशन के बीच चलने वाली नई लालकुआं से 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार व बांद्रा टर्मिनल से दिनांक 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.

किस दिन चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

इस साप्ताहिक ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी, 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 01 जनरेटर कार और एक एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच होंगें. यह गाड़ी कोटा, सवाई माधोपुर और भरतपुर स्टेशनों से होकर जाएगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया गाड़ी संख्या 22544 लालकुंआ-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन लालकुआं से सोमवार सुबह 07:45 बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम 16:23 बजे भरतपुर, 18:13 बजे सवाई माधोपुर और 19:30 बजे कोटा आएगी, इसके बाद बुधवार सुबह 08:30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुँचेगी.

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 22553 बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ साप्ताहिक ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11:00 बजे चलकर रात 00:30 बजे कोटा, 01:43 बजे सवाई माधोपुर और सुबह 04:08 बजे भरतपुर आएगी. इसके बाद बुधवार दोपहर 13:15 बजे लालकुआं पहुँचेगी. 

बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ के बीच कहां-कहां रुकेगी

यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ के बीच बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर , मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और रुद्रपुरसिटी स्टेशनों पर रूकेगी. बांद्रा टर्मिनल से लालकुआं के बीच नई ट्रेन हजारों की संख्या में यात्रियों को फायदा होगा. रेलवे ने ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस व रेल मदद 139 से लेने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close