CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान (Rajasthan) के सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत सीएम (CM) ने प्रदेश के 5897 गांव को अभावग्रस्त घोषित किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ बाढ़ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को SDRF से कृषि आदान अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी है. इसके लिए 20 जिलों के 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं. #CMBhajanLalSharma #RajasthanFarmers #CropDamageRelief #SDRF #DroughtAffected #HailstormImpact #FarmerWelfare #RajasthanNews #AgricultureSupport #KharifSeason