लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi Gang) की सदस्य और लेडी डॉन मैडम माया(Madam Maya) की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद जयपुर पुलिस ने मंगलवार को उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र, जो जोकर(Joker) के नाम से जाना जाता है को पंजाब की बठिंडा जेल से कस्टडी में लिया गया है.