Anta by-election : अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो चुकी है. यह सीट जातीय समीकरणों में उलझी हुई है. माली और मीणा समाज बाहुल्य वाली मानी जाने वाली इस सीट पर बीजेपी अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. जानें क्या है यहां के जातीय समीकरण. पार्टी जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है। #AntaByElection2025 #RajasthanPolitics #BaranNews #BhupendraSaini #BJP #RajasthanElection #ByElection #PoliticalBuzz #YouthLeader #ElectionUpdate