Bikaner News: 100 साल पुरानी दुकान के छोटू मोटू के रसगुल्ले क्यों है इतने फेमस ?

  • 11:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

 Bikaner News: देश-दुनिया में त्योहार के मौके पर मिठाइयों में बीकानेर ने अपनी धाक जमा दी है। पहली बार दीपावली (Diwali) पर बीकानेरी (Bikaner) रसगुल्ला और नमकीन का कारोबार ढाई हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इसमें बड़ा योगदान देशभर में डिपार्टमेंटल स्टोर की चेन संचालित करने वाली कम्पनी का रहा है। इसने बीकानेर के चार प्रमुख ब्रांड से देशभर में अपने आउटलेट पर बेचने के लिए साढ़े चार हजार करोड़ रुपए के भुजिया, रसगुल्ला, गुलाब जामुन आदि मिठाई की खरीद की है। इसी के साथ देश की आइटी राजधानी बंगलूरु से लेकर नोएडा और गुरुग्राम तक में संचालित कम्पनियों ने अपने कार्मिकों के लिए मिठाई के हजारों गिफ्ट पैक बीकानेर में तैयार कराए है।  

संबंधित वीडियो