सरदार शहर की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में इन दिनों मूंगफली की भरपूर आवक हो रही है. इस बार किसानों को सरकारी खरीद केंद्रों पर बाजार भाव से 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम मिल रहे हैं. किसानों के हित में सरकार ने मूंगफली की खरीद सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी है. मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹6783 प्रति क्विंटल तय किया गया है. यहां धुलाई का काम पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होता है. किसान समर्थन मूल्य पर अपनी मूंगफली बेचकर काफी संतुष्ट और खुश नजर आ रहे हैं.