शहर के दिशा सूचकांकों पर नेताओं और कंपनियों (Leaders and Companies) के विज्ञापन लगे हैं. इन संकेतकों का इस्तेमाल बाहर से आने वाले लोग रास्ता जानने के लिए करते हैं, लेकिन विज्ञापनों की वजह से लोग भ्रमित हो रहे हैं. कलेक्ट्रेट और नेशनल हाईवे (Collectorate and National Highway) के बोर्ड पर प्रचार सामग्री चस्पा है, जिससे दिशा संकेतक काम नहीं कर रहे. जब नेताजी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "आप भी प्रचार कर लीजिए, हम बात कर लेंगे." यह जवाब जनता को और परेशान कर रहा है. स्थानीय लोग और विशेषज्ञ इसे सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल बता रहे हैं. वे मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इन विज्ञापनों को हटाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे.