ED Raid In Rajasthan: ED ने पूर्व विधायक बलजीत यादव के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक जयपुर में 8 जबकि दौसा और अलवर में 1-1 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. यह छापेमारी बलजीत यादव की फर्म पर घटिया सामान आपूर्ति के आरोपों के चलते की गई है. इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की और अब संबंधित स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है. #EDRaid #BaljeetYadav #EnforcementDirectorate #CorruptionInvestigation #RajasthanNews #IllegalBusiness #EDAction #MLARaid #RajasthanPolitics #PoorQualityGoods