सांचौर में नहर टूटने से किसानों की बढ़ी मुसीबत,पकी पकाई फसल बर्बाद

  • 7:03
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2024
सांचौर (Sanchore) क्षेत्र में अकसर ही जीवनदायिनी के नाम से जानी जाने वाली नर्मदा नहर (Narmada Canal) अब किसानों (Farmers) के लिए परेशानी खड़ी कर रही रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार नर्मदा नहर टूटने से जलभराव की समस्या बढ़ती ही जा रही है. यही नहीं इससे किसानों की पकी पकाई खेत में खड़ी फसल में पानी भर जाता है और वो भी बरबाद हो जाती है. किसानों ने बताया कि करीब 40 हेक्टेयर जीरा, 35 हेक्टेयर रायड़ा और 50 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल में पानी के भराव से फसल खराब हो गई है. लेकिन यही नहीं इससे पहले 30 जनवरी, 21 जनवरी और 4 फरवरी को भी वितरिका ओवरफ्लो होने से टूटी थी. कुल मिला कर इससे बार बार किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने अधिकारियों से नहर की मरम्मत करने की मांग की हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर ने किसानों से बातचीत की है देखिए NDTV की ये ग्राउड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो

1130pm_jaipur_raj
15:18
अक्टूबर 30, 2025 14:10 pm IST