Heavy Rain: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. जयपुर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है. कई जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है. लगातार हो रही बारिश ने राज्य के निचले इलाकों में कहर बरपाया है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. भारी बारिश के चलते प्रभावित इलाकों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। परिवहन व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है, क्योंकि सड़कें जलमग्न हो गई हैं.