Tonk News: जान जोखिम में डालकर शव यात्रा निकालने को क्यों मजबूर हुए ग्रामीण? | Rajasthan

  • 3:43
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Tonk News: आजादी के 78 सालों बाद भी ग्रामीण इलाका विकास की बाट राह देख रहा है. टोंक जिले के मालपुरा इलाके में झाड़ली ग्राम पंचायत के लाम्या जुनारदार गांव में शव का अंतिम संस्कार के लिए लोगों को पानी से गुजरना पड़ रहा है. श्मशान पर भी सहोदरा नदी का पानी बह रहा है. आखिर कार ग्रामीणों और परिजनों ने जान जोखिम में डालकर एक फ़ीट पानी से बह रहे रपटे को पार कर शव यात्रा को श्मशान के पास पंहुचाया. ऐसे में शव को बाड़े में खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि करीब ग्यारह सौ की आबादी वाले गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को तक कई बार शिकायत की. 

संबंधित वीडियो