Guru Purnima 2025: राजस्थान में पहली बार गुरु पूर्णिमा पर एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार इस 10 जुलाई को संतों और धर्मगुरुओं को सरकारी स्तर पर सम्मानित करने जा रही है। यह फैसला प्रदेश में सनातन संस्कृति और संत परंपरा को पुन: प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक बड़ी और ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है। झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जानकारी दी है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देवस्थान विभाग द्वारा जिले के 15 प्रमुख संतों व धर्मगुरुओं का सम्मान किया जाएगा।