Rajasthan News: नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने JTA-2024 परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बेनीवाल ने दावा किया कि JTA परीक्षा में OMR शीट पर न तो परीक्षार्थी के हस्ताक्षर कराए गए, न ही कक्ष निरीक्षक (वीक्षक) के. नागौर सांसद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि OMR शीट पर कैंडिडेट्स और वीक्षक के हस्ताक्षर नहीं करवाए गए, जिसका मतलबल कल को ओएमआर शीट को आसानी से भरा जा सके और अपने चहेतों को नौकरी दिलाई जा सके.