झुंझुनू से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतिका निकिता के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए, शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है और उदयपुरवाटी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है और वे FIR दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। सूचना के बाद नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस परिजनों से समझाइश कर रही है। क्या है इस संदिग्ध मौत का पूरा सच? देखिए हमारी खास रिपोर्ट।