Jodhpur News: जोधपुर ना सिर्फ अपने खान-पान और ऐतिहासिक किले महलों के लिए मशहूर है. बल्कि जोधपुरी सूट के लिए भी दुनिया में एक अलग पहचान रखता है. और जोधपुरी सूट को राष्ट्रीय पोशाक के रूप में भी पहचाना जाता है. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही इन सूट्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आखिर क्या है इन सूट्स में खास देखिए हमारी इस रिपोर्ट में. #jodhpuri #jodhpurisuitprice #rajasthantopnews #viralvideo