Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में एक ऐसी शादी हुई जो सबके दिल को छू गई. नांता के नारी निकेतन में रहने वाली मूकबधिर युवती रीना की शादी धर्मराज से हुई. घोड़ी पर सवार दूल्हा जैसे ही पहुंचा तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बारात का गर्मजोशी से स्वागत किया. शहनाई की धुन पर सबने तालियां बजाईं और खुशी मनाई. #kotawedding #deafandmutegirl #nariniketan #rajasthan #dharmarajreenawedding