Rajasthan Borewell Accident: क्या Borewell से जल्द बाहर निकलेगी चेतना? जगी फिर उम्मीद की किरण

  • 16:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

Rajasthan borewell accident: कोटपूतली में 23 द‍िसंबर को बोरवेल में ग‍िरी तीन साल की चेतना को न‍िकालने के ल‍िए 170 फीट की गहराई से सुरंग खोद रहे हैं. 40 घंटे से सुरंग खोद रह हैं. पत्‍थर को काटने में काफी समय लग रहा है. चेतना की कंडीशन पर प्रशासन कुछ भी नहीं बोल रहा है. ज‍िला कलेक्‍टर कल्‍पना अग्रवाल ने राजस्‍थान का सबसे मुश्‍किल ऑपरेशन बताया है. चेतना के पर‍िवार वालों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. बच्‍ची को खाना पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है. 24 द‍िसंबर शाम से कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है. अध‍िकारी अब पर‍िजनों को व‍िजुअल और इमेज नहीं द‍िखा रहे हैं.  

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST