Rajasthan Flood: राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. भारी बारिश से जहां तालाब और बांध लबालब हो गए हैं, वहीं खेतों में जलभराव ने खरीफ की फसलों को बर्बाद कर दिया है. बारिश की मार सिर्फ खेतों तक नहीं, घरों तक भी पहुंच गई. किसान परिवार अब दोहरी मार झेल रहा है. #Rajasthan #RajasthanFloods #Monsoon2023 #HeavyRain #JaipurFloods #SikarRain #HanumangarhFlood #BharatpurWaterlogging #Disaster #GroundReport #NDTVRajasthan