Lok Sabha Election 2024: राजस्थान (Rajasthan) की 12 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को पहले चरण में मतदान हो चुका है. अब प्रदेश की शेष बची 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण का मतदान प्रतिशत बीते दो आम चुनावों से कम रहा. मतदान प्रतिशत कम होने का नतीजों पर क्या असर पड़ेगा. इसपर मंथन जारी है. लेकिन प्रदेश की राजनीति में मतदान प्रतिशत कम होने से ज्यादा जरूरी वोट शेयर मायने रखता है. किसी चुनाव में किस पार्टी की हार-जीत होगी यह वोट शेयर से ही पता चलता है. आइए समझते हैं इसके सियासी मायने.