Ajmer News: 'फकीरी की राह', सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चल करके Khwaja दर पर पहुंचे Malang | Rajasthan

  • 3:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2025

Ajmer News: अजमेर शरीफ दरगाह के उर्स में पहुंचने के लिए मलंगों और कलंदरों ने सैकड़ों किलोमीटर की कठिन यात्रा पूरी की. इस सफर में कई मलंगों के पैरों में छाले फूट गए, चलना मुश्किल हो गया, लेकिन प्राथमिक उपचार कराकर वे फिर पैदल ही दरगाह की ओर बढ़ते रहे. किसी ने दर्द की परवाह नहीं की, क्योंकि मंज़िल ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह थी. यह यात्रा केवल दूरी तय करने की नहीं, बल्कि सब्र, त्याग और अटूट आस्था की परीक्षा मानी जाती है, जिसे मलंग पूरी शिद्दत से निभाते हैं. #rajasthannews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #ajmernews #khawajagaribnawaz #malang

संबंधित वीडियो