Rajasthan Panchayat By-election 2025 Live Updates: राजस्थान में एक बार फिर पंचायत की सियासत गरमा गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद की खाली सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है. करौली, जयपुर ग्रामीण और डूंगरपुर में मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए कतारों में खड़े हैं. #Karauli #Dungarpur #rajasthanpanchayatby-election #latestnews