NDTV Emerging Business Conclave: राजस्थान के जयपुर में एनडीटीवी का बिजनेस कॉन्क्लेव हो रहा है. इसे इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव- जयपुर चैप्टर नाम दिया गया है. कॉन्क्लेव में पहुंचे बीजेपी नेता और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान शांति प्रिय प्रदेश है, जहां आगे बढ़ने और उद्योगों के लिए काफी स्कोप है. इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम अब हर बार आतंकियों पर पलटवार करेंगे. हम शांति चाहते हैं, लेकिन शांति का रास्ता शक्ति से होकर जाता है. भारत ने पाकिस्तान के 200 किलोमीटर जाकर अंदर हमला किया, ये हमारी ताकत है.