Rising Rajasthan 2024 : राइजिंग राजस्थान की तैयारी पूरी दुल्हन की तहर सजी Pink City

  • 6:10
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2024

"राइजिंग राजस्थान" ("Rising Rajasthan") के कार्यक्रम को लेकर जयपुर (Jaipur) शहर में सजावट का काम अब अंतिम चरण में है. 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. प्रमुख सड़कों, भवनों और चौराहों पर एक लाख फूलों के पौधे लगाए गए हैं, जबकि एयरपोर्ट (Airport) से लेकर प्रमुख मार्गों तक सुंदर फूलों और गमलों से सजावट की जा रही है. इसके साथ ही जयपुर की मशहूर कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए पुलियों और चौराहों पर पारंपरिक चित्रकारी की जा रही है. कलाकार दिन-रात मेहनत कर इस सजावट को पूरा करने में जुटे हैं, जिससे विदेशी मेहमानों को राजस्थान की विरासत का एहसास हो सके. यह आयोजन राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो

ors_raj_12pm
1:26
अक्टूबर 31, 2025 13:26 pm IST
ats_raj_12pm
9:24
अक्टूबर 31, 2025 12:56 pm IST
bus_raj_9am
9:21
अक्टूबर 31, 2025 10:05 am IST