Sawai Madhopur Heavy Rain: सवाई माधोपुर में बुधवार को रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिला मुख्यालय के बीचों-बीच बहने वाला लटिया नाला पूरी तरह से उफान पर है. बारिश के चलते राजबाग क्षेत्र में लटिया नाले के उस पार बसे करीब 30 से 40 लोग तेज बहाव में फंस गए. सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और राहत अभियान चलाते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.