Rajasthan Assembly में गूंजा जनेऊ का मुद्दा, Congress विधायक ने सरकार से पूछे सवाल !

  • 4:14
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2025

Rajasthan Assembly: हाल ही में राजस्थान में REET (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में किसी तरह की धांधली न हो इसके लिए काफी सख्त व्यवस्था की गई थी. वहीं अभ्यर्थियों के सेंटर में प्रवेश से पहले सख्ती से जांच की गई. लेकिन इस दौरान जहां महिलाओं की चूड़ी और मंगलसूत्र उतारे गए. वहीं एक मामला ऐसा भी आया जहां एग्जाम सेंटर पर एक अभ्यर्थी के जनेऊ को उतरवा लिया गया. यह घटना डूंगरपुर जिले के पुनाली परीक्षा केंद्र पर हुआ. जबकि इस घटना के बाद प्रदेश में काफी बवाल हुआ है. अब यह मामला राजस्थान विधानसभा में भी उठाया गया है. #Rajasthan #ReetExam #RajasthaAssembly #Congress #Bjp #BhajanGovernement #LatestNews #NdtvRajasthan

संबंधित वीडियो