राजस्थान (Rajasthan) में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को धरने की तैयारी में है तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए अपनी रणनीति बनाई है. पक्ष-विपक्ष की तैयारियों के बीच सदन सुचारू रूप से चले, इनको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Assembly Speaker Vasudev Devnani) भी तैयार है. यही वजह है कि सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) रहे मौजूद. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक के बाद BAC की बैठक हुई और बैठक में तय किया गया सदन का बिज़नेस. क़रीब एक महीने तक बजट सत्र चलेगा जबकि 10 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा.