जैसलमेर को सरकार ने इसे प्रथम जिले के रूप में नामित भी किया है । लेकिन बात अगर सुविधाओं की करे तो निराशा हाथ लगती है । इस इलाके में बड़े पैमाने पर पशुपालन होता है । लोगों की जीविका पशुपालन पर निर्भर करती है । मुख्य रूप से यहाँ ऊँट और गाय पाली जाती है । ये बात सर्वविदित है लेकिन फिर भी यहाँ पशुओं के अस्पताल की हालत खस्ता है । कई पशु अस्पतालों में ताले जड़े हुए है और जहाँ अस्पताल चल भी रहा है वहाँ स्टाफ और डॉक्टरों की कमी है । पशु जब बीमार पड़ते है तो यहाँ के लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और उसमें काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं । जैसलमेर को पशु चिकित्सकों की ओर और पशु अस्पतालों की जरूरत है दिखाते हैं आपको एक रिपोर्ट ।