अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर महिलाओं के हक़ और अधिकारों की बातें की गईं. महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के संकल्प भी लिए गए. राजस्थान (Rajasthan) में सरकार ने एक दिन के लिए महिलाओं के लिए कई जगह फ्री सुविधाएं रखी गईं. जैसे रोडवेज बसों (Roadways Buses) में फ्री सफर, प्रदेशभर में बने बायोलॉजिकल पार्क, जू, स्मारक, संग्रहालयों में भी फ्री एंट्री. केंन्द्र सरकार (Central Government) ने भी एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर 100 रुपए की छूट इस उपलक्ष्य में दी. लेकिन साल में केवल एक दिन महिला दिवस (Women's Day) मनाने से क्या वाकई में महिलाएं सशक्त हुईं या होंगी. यह प्रश्न ही बना रहेगा. बात बराबरी की जरूरी है. ये एक दिन नहीं हमेशा की बराबरी की है. यूनाइटेड नेशन्स ने महिला दिवस मनाने की शुरुआत महिलाओं को सम्मान देने और जागरुकता के लिए की थी. साल 1909 में पहली बार महिला दिवस मनाया गया था. देश भर में हर क्षेत्र में महिलाओ का महत्वपूर्ण भूमिका है.