रेगिस्तान (Desert) और रेतीले धोरो का नाम सामने आते ही जैसलमेर-बाड़मेर (Jaisalmer-Barmer) के नाम भले ही जहन में सबसे पहले आता हो, पर तीर्थ नगरी पुष्कर (Pushkar) के रेत के धोरे भी अब देशी विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. अब यहां पर पर्यटक डेजर्ट, कैमल सफारी का रोमांच उठा सकते है. यह पर्यटन की दृष्टि से भी अलग पहचान रखता है, जहां चारों ओर अरावली पर्वत माला है, तो वहीं राजस्थान (Rajasthan) की पहचान जाने जाने वाले बालू मिट्टी के रेतीले धोरे भी एक पवित्र सरोवर जो कि लोगों की आस्था का केंद्र हैं. जनवरी-फरवरी महीने में देश और विदेश के हजारों श्रद्धालु और पर्यटक (Pushkar) पहुंच रहे हैं, जिससे कस्बे के बाजार, मंदिर, घाट, होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट्स पर्यटक से आबाद हैं.