विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

Sunita Williams Overtime Pay: खत्म हुईं अटकलें, अंतरिक्ष में 278 दिन ज्यादा बिताने पर भी सुनीता-बुच को 'नहीं' मिलेगा ओवरटाइम; NASA ने की पुष्टि

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, सुनी और बुच को आकस्मिक खर्चों के लिए प्रतिदिन 5 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं. नासा ने इसकी पुष्टि की है.

Sunita Williams Overtime Pay: खत्म हुईं अटकलें, अंतरिक्ष में 278 दिन ज्यादा बिताने पर भी सुनीता-बुच को 'नहीं' मिलेगा ओवरटाइम; NASA ने की पुष्टि
नासा ने साफ कर दिया है कि सुनीता-बुच को ओवरटाइम का पैसा नहीं मिलेगा.
PTI

Sunita Williams Annual Income: क्या सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में तय समय से ज्यादा समय बिताने के लिए ओवरटाइम मिलेगा? बिल्कुल नहीं. नासा के नियमों के अनुसार, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अप्रत्याशित रूप से लंबे अपने अंतरिक्ष प्रवास के लिए कोई ओवरटाइम नहीं मिलेगा. 

दोनों अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद मंगलवार को धरती पर लौटे हैं. उनके अंतरिक्ष यान में खराबी आने के बाद अनुमान से 278 दिन ज्यादा उन्होंने अंतरिक्ष में बिताए.

रोजाना खर्च के लिए 5 डॉलर

‘न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक खबर के अनुसार, उन्हें आकस्मिक खर्चों के लिए प्रतिदिन 5 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि रिमोट डेस्टिनेशन और अंतरिक्ष यात्रा के जोखिमों के बावजूद, जब वेतन की बात आती है, तो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ व्यवसायिक यात्रा पर जाने वाले किसी भी अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह व्यवहार किया जाता है.

NASA ने ईमेल के जरिए की पुष्टि

एजेंसी के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' को ईमेल के जरिए बताया कि अंतरिक्ष में रहते हुए नासा के अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारियों के रूप में आधिकारिक यात्रा पर होते हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मूल रूप से 9 महीने से ज्यादा समय तक अपने कार्यस्थल को छोड़ने में असमर्थ थे. रसेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों को कोई ओवरटाइम, छुट्टी या सप्ताहांत का वेतन नहीं मिलता है. उनके परिवहन, भोजन और आवास का खर्च वहन किया जाता है और कार्य यात्राओं पर जाने वाले अन्य संघीय कर्मचारियों की तरह, उन्हें दैनिक ‘‘आकस्मिक'' भत्ता मिलता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, विल्मोर और विलियम्स को उनके वार्षिक वेतन (लगभग 1,52,258 डॉलर) के अलावा अंतरिक्ष में अपने 286 दिनों के लिए लगभग 1,430 डॉलर मिले.

सुनीता और बुच का अंतरिक्ष में खर्च स्पष्ट नहीं

अमेरिकी सामान्य सेवा प्रशासन के अनुसार, पृथ्वी से 250 मील ऊपर कक्षा में रहते हुए विल्मोर और विलियम्स ने क्या आकस्मिक खर्च किए होंगे, यह स्पष्ट नहीं है. आम तौर पर, यह खर्च ‘‘कुलियों, सामान वाहक, होटल कर्मचारियों और जहाजों पर कर्मचारियों को दिए जाने वाले शुल्क और टिप'' होते हैं. सुनीता विलियम्स और विल्मोर ने अपने लंबे प्रवास को वास्तव में कठिनाई के रूप में नहीं देखा. सितंबर में सुनीता विलियम्स ने संवाददाताओं से कहा था ‘‘यह मेरी खुशी की जगह है. मुझे अंतरिक्ष में रहना बहुत पसंद है। यह मज़ेदार है, आप जानते हैं?''

ये भी पढ़ें:- 28,000 Kmph, 16000 डिग्री तापमान! आग का गोला बन गया था वो ड्रैगन यान जिससे सुनीता विलियम्स लौटीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close