
Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीने से अधिक समय से फंसे दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगलवार शाम को धरती पर वापस आ जाएंगे. भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीने से ज़्यादा समय से स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं. वो पिछले साल जून में 8 दिन के मिशन पर स्पेस स्टेशन गए थे. वो जिस बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्षयान का परीक्षण कर रहे थे, उसमें तकनीकी समस्याएं आ गईं जिससे उनकी वापसी में कई बार देरी हुई. नासा ने अब उन्हें लेने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन को मंज़ूरी दी है. यह यान चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रविवार को सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है.
फ्लोरिडा के तट पर उतरेगा यान
नासा ने एक बयान में कहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अमेरिका में फ्लोरिडा तट पर मंगलवार शाम 5:57 बजे (भारतीय मानक समयानुसार बुधवार को सुबह 3:27 बजे) उतरेंगे. नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल पर वापस आएंगे. इस यात्रा का लाइव प्रसारण सोमवार शाम से किया जाएगा.
स्पेसएक्स ड्रैगन को स्पेस स्टेशन पहुंचने में लगे 28.5 घंटे
स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल को धरती से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक की यात्रा करने में करीब 28.5 घंटे लगे. इसे शुक्रवार (14 मार्च) को अमेरिका में टेक्सस से भेजा गया था जो शनिवार (15 मार्च) को दोपहर 12:05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:35 बजे)पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें-:
सुनीता विलियम्स को क्या ओवरटाइम वेतन मिलेगा? 9 महीने से स्पेस स्टेशन पर फंसी हैं
लंबे इंतजार के बाद घर वापसी के करीब अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, ISS पहुंचा स्पेसएक्स क्रू-10